कोरोना वायरय का कहर अभी भी कायम है. भारत में पिछले 24 घंटे में 15 हजार 968 लोग नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 202 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई. वहीं, एक दिन में 17 हजार 817 लोग रिकवर हुए. देश में अब तक कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 1 करोड़ 4 लाख 96 हजार 147 पहुंच गई है. अब तक 1 करोड़ 1 लाख 29 हजार 111 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 1 लाख 51 हजार 529 हो गई है.
आईसीएमआर ने बताया कि 12 जनवरी तक देश में कुल 18,34,89,114 सैंपल टेस्ट किए गए. जिसमें बीते दिन 8,36,227 सैंपल टेस्ट किए गए.
दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 386 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर एक प्रतिशत से काफी नीचे बनी रही. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह जनवरी में नौवीं बार है जब दैनिक मामले 500 से कम आए हैं. अधिकारियों ने बताया कि महानगर में संक्रमण के मामले 6.3 लाख हो गए. बीमारी से 16 और मौतें होने से राष्ट्रीय राजधानी में इस महामारी में मरने वालों की संख्या 10,707 हो गई. दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या मंगलवार को घटकर 3,179 रह गई, जो पिछले दिन 3,354 थी. कोविड-19 संक्रमण दर 0.51 प्रतिशत दर्ज की गई है. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,30,892 हो गई है.